संस्थान के वन अनुवांशिकीय एवं जैव प्रौद्योगिकी शाखा द्वारा मेवाड़ विश्वविद्यालय, राजस्थान के कृषि एवं पशु विज्ञान विभाग द्वारा प्रयोजित 28 स्नातक विद्यार्थियों को वन अनुवांशिकीय, जैव प्रौद्योगिकी एवं पादप ऊतक संवर्धन विषय पर 6 जून, 2017 से 6 जुलाई, 2017 तक का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस समूह में नागालैण्ड, राजस्थान तथा म.प्र. के विद्यार्थी सम्मिलित हुये। इस प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को Tissue culture, DNA isolation, Biotechnology पर प्रयोगशाला तकनीकों की जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर तथा निजी वृक्षारोपणों का भ्रमण करवाया गया। संस्थान के अन्य शाखाओं की गतिविधियों के बारे में शाखा प्रभारियों द्वारा भी व्याख्यान दिया गया। प्रशिक्षण के अंत में प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा Dissertation के रूप में प्रशिक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।